बाहरी राज्यों से गैर-कानूनी तरीके से लाए जा रहे देसी गैस सिलैंडर बन रहे मौत का पैगाम

imag
Jul 17, 2025

बाहरी राज्यों से गैर-कानूनी तरीके से लाए जा रहे देसी गैस सिलैंडर बन रहे मौत का पैगाम

लुधियाना, 16 जुलाई (खुराना) : हिंदुस्तान गैस कंपनी के रीजनल मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव की अगुवाई में एच. पी. कंपनी के सेल्स अधिकारी अभिमन्यु झा, इंडियन ऑयल कंपनी के अर्जुन सिंह और लुधियाना एल. पी. जी. डीलर्स फैडरेशन के समूह पद अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के साथ विशेष मीटिंग करते हुए शहर में बाहरी राज्यों से गैर कानूनी तरीके से लाए जा रहे देसी गैस सिलैंडरों का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया और आम जनता की जानमाल को सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की मांग रखी है।

विभिन्न गैस एजैंसियों के डीलरों सी.पी. श्री शर्मा को बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों से चोरी छुपे तरीके से लुधियाना में लाए जा रहे बमनुमा देसी गैस सिलैंडर शहर वासियों के लिए अक्सर मौत का पैगाम साबित होते रहे हैं जिसके कारण विभिन्न इलाकों में हुए अनेकों जानलेवा हादसों के दौरान कई इंसानी जिंदगियां मौत की आगोश में समा चुकी हैं लेकिन बावजूद इसके देसी गैस सिलैंडरों की गैर कानूनी बिक्री और बेगुनाह लोगों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गैस कंपनियों द्वारा आई.एस.आई. मार्का आधिकारिक गैस सिलैंडरों की बिक्री का काम किया जा रहा है जिसके लिए गैस माफिया में छोटे दुकानदार अपने इलाके की नजदीकी गैस एजैंसियों के डीलरों के साथ संपर्क कर सकते हैं जो कि उनके लिए कानूनी रूप से रोजगार के बड़े साधन पैदा कर सकता है।

उन्होंने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से मांग की है कि महानगर में सक्रिय गैस माफिया पर नकेल कसना बहुत जरूरी है। पुलिस कमिश्नर में डीलर भाईचारे को उचित कानूनी सेवाएं मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है। पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस कर्मचारियों की एक विशेष टीम गठित कर गैस माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, शहर में गैरकानूनी सिलैंडरों की बिक्री पर पाबंदी लगाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *